समस्तीपुर के पवन को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बीएचयू में आयोजित दीक्षांत समारोह में समस्तीपुर, हरपुर ऐलॉथ के पवन कुमार पोद्दार को शारीरिक विभाग के प्रमुख प्रो. राजीव वायस एवं अन्य अतिथि ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
बता दें कि समस्तीपुर, हरपुर ऐलॉथ के अमर नाथ पोद्दार व कांति देवी का पुत्र पवन कुमार पोद्दार को यह सम्मान शारीरिक विभाग B.P.Ed 2020 बैच में सर्वोच्च स्थान लाने पर दिया गया है। समस्तीपुर वासियों ने पवन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुकेश पोद्दार, अंजू कुमारी, जितेंद्र पोद्दार, रंजू कुमारी, चंद्रमणि मोदी, आयांश, वेदिका आदि शामिल हैं।