समस्तीपुर :- समस्तीपुर में अहले सुबह लगभग 3 बजे सिनेमा हॉल मालिक के घर 35 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण और नगदी की डकैती डालने की घटना में अभी पुलिस उलझी ही थी कि अपराधियों ने 10 घंटों के भीतर मोहनपुर में एक स्वर्णाभूषण की दुकान में धावा बोल एक करोड़ से अधिक के आभूषण लूट दिनदहाड़े भीषण डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। ऐसा लग रहा है जैसे समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों के सामने पुलिस बिल्कुल बेबस और लाचार बनकर रह गई है। बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक के बाद एक अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस बस जांच की बात कह कर बैठ जाती है।
घटना के लगभग तीन घंटे बाद SP ह्रदयकांत घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। उन्होंने बताया गया है कि FSL की टीम को बुलाया जा रहा है। वहीं आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। दोनों मामलों में जांच जारी है, जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।
ज्वेलर कारोबारी डिक्कू ठाकुर ने बताया कि लगभग 2 बजे के आसपास एक युवती तीन युवकों के साथ दुकान पर आयी। उसने आते ही कई आभूषण दिखाने की मांग की। उन्होंने दुकान में मौजूद कर्मियों से उसे आभूषण दिखाने को कहा। इसके बाद उस युवती ने और डिजाईन दिखाने की मांग की। इस पर कर्मियों ने उसे और कई आइटम दिखाए। इसी बीच 4-5 अन्य युवक भी धड़ाधड़ दुकान के अंदर घुसे और पिस्तौल के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया।
बदमाशों ने टेबल पर रखे सारे आभूषणों को पहले समेटा उसके बाद तिजोरी खोलकर सारा आभूषण निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी बदमाश दुकान के बाहर खड़ी बाइकों पर बैठे और आराम से चलते बने। युवती भी उसी बाइक पर बैठकर फरार हो गई। भागते समय बदमाशों ने दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कैमरे का डीवीआर लेकर चलते बने।
समस्तीपुर शहर के चर्चित भोला टॉकीज सिनेमा हॉल कारोबारी के घर मंगलवार की अहले सुबह डकैतों ने धावा बोलकर नगदी समेत 35 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। बदमाशों की संख्या 8 से 10 की बताई गई है जो हथियारों से लैस थे। इस दौरान प्रतिरोध करने पर घर में अकेली रहने वाले हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह के साथ भी मारपीट की गई। डकैतों ने नौकर को बंधक बनाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। लूटपाट के बाद जाते वक्त बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ उठाकर ले गए। दोनों ही मामलों में डकैतों ने सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर लेकर चलते बनें।
समस्तीपुर शहर में एक के बाद एक लगातार दो डकैती की वारदातों से लोग स्तब्ध हैं और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। 10 घंटे के भीतर लगभग डेढ़ करोड़ की दो-दो भीषण डकैती के बाद आम लोगों में डर व भय का माहौल बन गया है। जिले में हर रोज हो रही लूट-हत्या की वारदात के बाद लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा है। जिले में दिन-दहाड़े दो-दो जगहों पर भीषण डकैती की वारदात घटित होती है और पुलिस मामले की सिर्फ जांच करती है। इससे पहले भी पुलिस के हाथ कई मामलों में खाली है, जिसमें पुलिस अब तक जांच ही कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…