समस्तीपुर में ऑटो चालकों ने जबरन टोल वसूले जाने का किया विरोध, कहा- हथियार दिखाकर जबरन राशि की जाती है वसूली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर-अंगारघाट बाईपास पथ पर ऑटो व टोटो चालकों से जबरन मुड़ियारो चौक के पास टोल टैक्स वसूले जाने के विरोध में बुधवार को इस पथ पर चलने वाले ऑटो व टोटो चालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया। लोगों ने इस पथ पर तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ऑटो चालकों ने जितवारपुर कोठी दरियापुर और मोरियारों के पास आटो लगाकर समस्तीपुर-अंगार घाट पथ को जाम कर दिया। ऑटो चालकों का कहना था कि उन लोगों से मुरियारों के पास जबरन पैसे की मांग की जाती है। नहीं देने पर स्थानीय बदमाश उनके साथ मारपीट करते हैं। चालकों का कहना था कि इस संबंध में स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई है लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही।
ऑटो चालकों ने जबरन टैक्स वसूले जाने से संबंधित कई पर्ची भी दिखाई। उधर ऑटो स्ट्राइक के कारण इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों को दोपहर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में सड़क जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाने की 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम समाप्त कराया।
इस दौरान ऑटो चालक मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद कादिर, चंदन कुमार, अनिल कुमार, लालबाबू ,राहुल सीताराम चौधरी, देवेंद्र पासवान नितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार अंकित कुमार आदि ने कहा कि टोल टैक्स वसूलने वाले बदमाश हथियार भी रखते हैं, जो लोग उन्हें जबरन राशि नहीं देते उनके साथ पिस्टल दिखाकर उनसे किराए की राशि छीन ली जाती है। जबकि वे लोग रोज 100-200 रुपए रोज ही मेहनत कर कमा पाते हैं। बाद में टोटो चालक का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसपी और डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।