समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

WeatherNEWSSamastipur

समस्तीपुर में बदला मौसम का मिजाज… सर्द हवाओं के साथ बूंदा-बांदी से लोगों की बढ़ी परेशानी

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- मौसम का मिजाज शनिवार को भी बिगड़ा रहा। चार दिनों से सुबह कोहरा छाने का चल रहा दौर शनिवार को भी जारी रहा। लगभग 11 बजे के बाद थोड़ी धूप खिली जरूर थी लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले बादलों का मंडराना शुरू हो गया। इस दौरान धूप की लुकाछिपी चलती रही। इससे लोगों को दिनभर ठंड सताता रहा।

इसके बाद सर्द हवा के साथ बूंदाबांदी ने मौसम का रूख एकदम से बदल दिया। रूक-रूककर बूंदाबांदी का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इससे पहले सुबह होते ही जिले में शहर से लेकर गांव तक घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह सात बजे के बाद ही अधिकांश लोगों की दिनचर्या शुरू हो पायी।

1080 x 608

हल्की बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान :

इस हल्की फुल्की बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी गांव के किसान रामाधार राय के मुताबिक इस बारिश से फायदा भी है, और नुकसान भी है। जो फसलें खेतों में खड़ी हैं उसके लिए बारिश फायदेमंद है। किसानों को पटवन के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वहीं जिन किसानों ने अभी गेहूं या अन्य फसलों की बुवाई नहीं की है। उनके लिए यह बारिश नुकसानदेह साबित हो सकती है। हालांकि बारिश के बाद यूरिया की जरूरत पड़ेगी और जिले में यूरिया की किल्लत से किसान खासे परेशान हैं।

Banner 03 01

31 दिसंबर तक समस्तीपुर में सरकारी व गैरसरकारी स्कूल बंद :

पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ रही है। सर्दी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

IMG 20220728 WA0089

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आदेश जारी किया था, जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया गया था जो अपने-अपने जिले में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लें। उसी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

JPCS3 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150