समस्तीपुर :- मौसम का मिजाज शनिवार को भी बिगड़ा रहा। चार दिनों से सुबह कोहरा छाने का चल रहा दौर शनिवार को भी जारी रहा। लगभग 11 बजे के बाद थोड़ी धूप खिली जरूर थी लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले बादलों का मंडराना शुरू हो गया। इस दौरान धूप की लुकाछिपी चलती रही। इससे लोगों को दिनभर ठंड सताता रहा।
इसके बाद सर्द हवा के साथ बूंदाबांदी ने मौसम का रूख एकदम से बदल दिया। रूक-रूककर बूंदाबांदी का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इससे पहले सुबह होते ही जिले में शहर से लेकर गांव तक घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह सात बजे के बाद ही अधिकांश लोगों की दिनचर्या शुरू हो पायी।
इस हल्की फुल्की बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता उत्तरी गांव के किसान रामाधार राय के मुताबिक इस बारिश से फायदा भी है, और नुकसान भी है। जो फसलें खेतों में खड़ी हैं उसके लिए बारिश फायदेमंद है। किसानों को पटवन के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। वहीं जिन किसानों ने अभी गेहूं या अन्य फसलों की बुवाई नहीं की है। उनके लिए यह बारिश नुकसानदेह साबित हो सकती है। हालांकि बारिश के बाद यूरिया की जरूरत पड़ेगी और जिले में यूरिया की किल्लत से किसान खासे परेशान हैं।
पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ रही है। सर्दी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने जिले के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आदेश जारी किया था, जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया गया था जो अपने-अपने जिले में बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लें। उसी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…