समस्तीपुर :- बिहार के शहरी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पूर्णिया और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है तो वहीं समस्तीपुर में भी एक्यूआई 359 के पार चला गया है। शहर में उड़ रहे धूल के गुबार को समाप्त नहीं किया गया तो एक्यूआई 400 से अधिक होने की संभावना है।
बताया गया है कि सोमवार की 08:00 बजे में शहर का एक्यूआई 359 यानी बेहद खराब था। जिला प्रशासन की ओर से बीते तीन दिनों से मुख्यालय की सड़कों पर पानी पटा कर एक्यूआई मीटर को कम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि अन्य सड़कों पर दिनभर उड़ रहे धूल के गुबार को समाप्त नहीं किया जा रहा है। जहां का एक यूआई 400 से अधिक होने की संभावना है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना चाहिए।
वायु प्रदूषण का यह खतरनाक स्तर मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है। बिहार के लगभग सभी शहरों में प्रदूषण का कारण पीएम 2.5 है। पीएम 2.5 हवा में मौजूद ऐसे धूल कणों को कहा जाता है जिनका आकार 2.5 माइक्रोन से कम होता है। यह सांस के जरिये शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं।
इसके साथ ही बिहार के अन्य सभी प्रमुख शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। रविवार शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक जिन शहरों की हवा बेहद खराब है उसमें औरंगाबाद का एक्यूआइ 342, बेतिया का एक्यूआइ 354, भागलपुर का एक्यूआइ 335, बिहार शरीफ का एक्यूआइ 368, गया का एक्यूआइ 313, कटिहार का एक्यूआइ 391, मुंगेर का एक्यूआइ 301, राजगीर का एक्यूआइ 360, सहरसा का एक्यूआइ 362, सासाराम का एक्यूआइ 329 था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…