समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार रात एक महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया। तीनों पुत्र हैं। महिला जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव की रमेश पासवान की पत्नी शिव कुमारी है। तीनों बच्चे में 2 बच्चे का वजन 1200 ग्राम है, जबकि एक बच्चा 1400 ग्राम का है। तीनों बच्चे काफी कमजोर हैं, जिस कारण तीनों को स्पेशल चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला की पहले से एक बेटी है।
सदर अस्पताल के स्पेशल चाइल्ड केयर सेंटर प्रभारी शशि प्रभा ने बताया कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं, हालांकि उन्हें गर्माहट के साथ 35 डिग्री पर स्पेशल केयर में रखा गया है। हालांकि बच्चों का वजन काफी कम है। बच्चा स्वस्थ है दूध भी पी रहा है। बताया जा रहा है कि शिव कुमारी देवी ने रात करीब 9:00 बजे एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया।
पूरे मामले की जानकारी के बाद स्वास्थ्य प्रशासन की स्पेशल टीम ने महिला की जांच की के बाद तीनों बच्चाें का वजन कम रहने के कारण उसे तत्काल सदर अस्पताल के स्पेशल चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला को कुछ दिन पूर्व ही अल्ट्रासाउंड से यह जानकारी मिली थी कि वह एक साथ 3 बच्चे को जन्म देने वाली है।
महिला की सास किस्मत देवी ने बताया कि उसकी बहू को पूर्व से एक बेटी है। एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिए जाने की जानकारी जब अल्ट्रासाउंड से उसे मिली थी तो वह कई आशंकाओं से घिरी हुई थी, अब वह फूले नहीं समा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर बेटी भी होती तो वह हाथों-हाथ उसे उठाती।
दूसरी ओर मामले की जानकारी के बाद हेल्थ मैनेजर विश्वजीत राणा के अलावा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने नवजात और प्रसूता महिला के स्वास्थ्य की जांच की और स्पेशल केयर का निर्देश जारी किया है। महिला को पर्याप्त मात्रा में दूध हो इसके लिए महिला को पूर्ण पौष्टिक आहार दिए जाने का आदेश भी जारी किया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…