समस्तीपुर :- समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर हरपुर ऐलौथ गांव के पास सोमवार देर शाम समस्तीपुर सदर अस्पताल से गंभीर मरीज को पीएमसीएच ले जा रहा है एंबुलेंस हरपुर ऐलॉथ गांव के पास निर्माणाधीन सड़क डिवाइडर पर चढ़ गया। इस घटना के कारण एंबुलेंस पर सवार मरीज और उनके परिजन बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया। बाद में सदर अस्पताल से दूसरा एंबुलेंस से मरीजों को पटना भेजा गया।
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए गए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मरीज को उनके परिजन पीएमसीएच बेहतर उपचार के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान हरपुर ऐलॉथ गांव के पास सड़क के बीचो-बीच बन रहे डिवाइडर पर चालक असंतुलित होकर चढ गया। इस घटना के कारण अचानक एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर फंस गया।
बताया गया कि सड़क निर्माण के कारण धुंध और हल्का कुहासा के कारण यह हादसा हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एंबुलेंस में मरीज के अलावे उनके तीन परिजन भी सवार थे ।हल्ला होने पर जुटे लोगों ने सभी और परिजनों को बाहर निकाला। इसके बाद चालक ने सदर अस्पताल को सूचना दी जिस पर दूसरा एंबुलेंस पहुंचा। फिर मरीज और परिजन पटना के लिए रवाना हुए।
बताया गया है कि हरपुर ऐलॉथ से मुसरीघरारी के बीच सड़क पर डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य काफी समय से लंबित है। जिस कारण आए दिन डिवाइडर पर घटनाएं होती रहती है। कुछ दिन पूर्व भी डिवाइडर पर एक ट्रक चढ गया था जिससे सड़क यातायात भी बाधित हो गया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…