समस्तीपुर: नशे की हालत में बेहोश मिली किशोरी को पुलिस ने जांच के बाद न्यायालय के आदेश पर परिजनों को सौंपा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के लभट्टा गांव में 16 दिसंबर को सड़क किनारे एक खेत में नशे की हालत में बेहोश अवस्था में मिली किशोरी को पुलिस ने जांच के बाद न्यायालय के आदेश पर परिजनों के हवाले कर दिया। होश में आने के बाद किशोरी ने पुलिस को बताया कि कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिलाया गया था, जिससे वह बेहोश हो गयी थी।
हालांकि उसने उस लड़के का नाम पुलिस को नहीं बताया जिसने उसे कोल्ड ड्रिक में मिलाकर शराब पिलायी थी। जबकि अपने को उसकी चचेरी ब हन बताने वाली किशोरी ने पुलिस को बताया था कि शराब का धंधा करने वाले राहुल नाम के युवक ने उसे शराब पिलाकर बेहोश किया था।
बता दें कि वारिसनगर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर लभट्टा गांव में बैगन के खेत से किशोरी को नशे की हालत में बेहोश बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने उसके शराब पीने की पुष्टि की थी। किशोरी के होश में आने के बाद वारिसनगर पुलिस ने उसे महिला थाने के हवाले कर दिया था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पीआर बांड भरवाने के बाद किशोरी को परिजन के हवाले कर दिया गया। इस मामले में परिजन के आवेदन देने के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो…