रोसड़ा में कार का शीशा तोड़ उड़ाया चार लाख रुपया, बेटी के शादी की खरीदारी के लिए आया था मार्केट
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शनिवार की शाम शहर के आईसीआईसीआई बैंक शाखा के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेजा कार का विंडो शीशा तोड़ उचक्कों ने चार लाख रुपया उड़ा लिया। इस संबंध में पीड़ित बिथान थाना क्षेत्र के बेलसंडी के पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय ने बताया कि बेटी की शादी की मार्केटिंग के लिए रोसड़ा बाजार आये थे।
इसी क्रम में शहर के आईसीआईसीआई बैंक की शाखा के बाहर सड़क किनारे कार खड़ी कर शाखा में लोन से संबंधित कागजात जमा करने गए। जब कुछ देर बाहर लौटे तो का विंडो ग्लास टूटा देख भौंचक रह गए। उच्चकों ने शीशा तोड़ कार की सीट ओर रखे बैग में चार लाख रुपया उड़ा लिया। साथ ही बैंक पास बुक, चेक बुक व अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी लेते गए।
इधर, सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । जिसमें एक संदिग्ध युवक कार का शीशा तोड़ उससे कुछ सामान बाहर निकालता दिख रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है , जिससे सही रकम की जानकारी नहीं मिली है।
वीडियो…