समस्तीपुर :- राज्य स्वास्थ्य समिति के उपनिदेशक मनीष रंजन ने बुधवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन 60-डे के तहत सदर अस्पताल में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी, प्रसव कक्ष, दवा काउंटर, आदि जगहों का जायजा लिया। दवा काउंटर पर निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में वर्ष 2019 में एक्सपायर हो चुकी दवा को देख वह दंग रह गए। उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों की जमकर क्लास लगाई।
इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट और दवा वितरण काउंटर पर उपस्थित एएनएम से शाे काउज पूछने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। दवा काउंटर पर 2 वर्ष पूर्व एक्सपायर हो चुकी दवा का मिलना यह साबित कर रहा है कि यहां से एक्सपायरी दवा भी मरीजों को दी गई है। इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लिया है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को दवा वितरण को लेकर भेजे गए पूर्व के आदेश के अनुसार मरीजों के बीच दवा का वितरण नहीं किए जाने को लेकर भी क्लास लगाई।
उन्होंने कहा कि कई महीना पूर्व 16 पन्ने का पत्र भेजा गया था लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं किया गया। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक दवाओं के वितरण को लेकर कई निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। यह बहुत ही खतरनाक है। हालांकि इस दौरान उपनिदेशक ने मीडिया से बात करने से परहेज किया और बिना कुछ जवाब दिए ही वहां से निकल गए।
करीब 3 घंटे तक चले सदर अस्पताल के इस निरीक्षण के बाद कई खामियां मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ रंग-रोगन से ही काम नहीं चलेगा। अंदरूनी व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को संतुष्ट करने के लिए उन्हें दवा के साथ ही डॉक्टरों की उपस्थिति भी अनिवार्य है।
सिविल सर्जन का बताना है कि अस्पताल निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई थी। इसको लेकर उनके द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम से अनुरोध किया गया है कि उनके द्वारा पाई गई कमियों को बताएं ताकि जल्द उन कमियों को दूर किया जा सके। वहीं दवा काउंटर में मिले एक्सपायरी दवा के सवाल पर कहा कि उनके द्वारा इसकी जानकारी ली जा रही है। जल्द ही इन चीजों को ठीक कर लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…