समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत तत्कालीन पोस्टमार्टम कर्मी के दो वेतन वृद्धि पर लगी रोक, वीडियो हुआ था वायरल…

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्यरत तत्कालीन पोस्टमार्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक के द्वारा पोस्टमार्टम के एवज में पीड़ित से राशि मांगने के मामले पर जांच टीम ने मुहर लगा दी है। जांच टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम एवं सीएस को सौंप दी है। जिसमें घटनाक्रम को सत्य पाते हुए नागेंद्र कर्मी के दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से दूर के स्वास्थ्य संस्थान में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

बतादें कि इसी वर्ष मई महीने में पोस्टमार्टम कर्मी नागेंद्र मल्लिक के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए पीड़ित से 35 सौ रुपए की मांग की गयी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके बाद समाचार पत्रों में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पूरे मामले की जांच कराने एवं दोषी कर्मी के विरुद्ध कारवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद सीएस डॉ. एसके चौधरी ने 11 अगस्त को डीएमओ डॉॅ. विजय कुमार एवं एमओ डॉ. प्रकाश कुमार को पूरे मामले की संयुक्त रुप से जांच करते हुए रिपोर्ट की मांग की थी।

1 840x760 1

दो-दो बार हुई कर्मी से पूछताछ :

इसके बाद जांच टीम द्वारा नौ एवं 21 नवंबर को चतुर्थ वर्गीय कर्मी नागेंद्र मल्लिक को कार्यालय में बुलाकर मामले में पूछताछ किया गया था। इस क्रम में कर्मी ने जांच टीम को बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात शव को लपेटने के लिए कफन व प्लास्टिक, रस्सी आदि के लिए कुछ राशि की मांग की गयी थी, लेकिन परिजनों द्वारा न तो कोई राशि दी गयी और ना ही मेरे द्वारा कोई राशि ली गयी थी।

IMG 20211012 WA0017

पूर्व में भी दी गयी थी चेतावनी :

जांच के दौरान संचिका के अवलोकन के बाद जांच टीम ने मामले को सत्य करार दिया। साथ ही पूर्व में भी की गयी गलती के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। चुकि पोस्टमार्टम कर्मी के आभाव होने के कारण उससे कार्य लिया जा रहा था। लेकिन चेतावनी के बाद भी सोशल मीडिया पर वायर वीडियो के आधार पर कारवाई की गयी। डीएम के द्वारा भी आरोपी कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दूरस्थ प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कर्मी नागेंद्र मल्लिक को दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्र में तबादला करने का निर्णय जांच टीम के द्वारा लिया गया।

1080 x 608

IMG 20220728 WA0089

JPCS3 01

Banner 03 01

IMG 20221117 WA0072

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150