समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपए के आभूषण व नगद की व भोला टाॅकीज के संचालक के घर में 30 लाख नगद व आभूषण की डकैती मामले रविवार को पटना एसटीएफ की टीम ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की, इस दौरान एसटीएफ के साथ जिला पुलिस बल भी मौजूद थी।
पुलिस सूत्रों की माने तो टीम ने दो-तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ में जुटी हुई है। टीम एक लड़की को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
छापेमारी में पटना एसटीएफ के अलावे सीआइडी, जिला की डीआइयू और पुलिस की तकनीकी सेल भी अपराधियों का सुराग टटोलने में लगी है। इस दौरान कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। पुलिस इलाके में लूटपाट करने वाले बदमाशों के सूची पर भी काम रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसपास के इलाके में आपराधिक छवि के लोग फिलहाल कहां हैं। घटना के पूर्व अपराधियों के द्वारा आभूषण दुकान की कई बार रेकी की गई थी। पुलिस लाइनर की भी तलाश में जुटी है।
बता दें की छह दिसंबर की सुबह शहर के भोला टाकीज के संचालक के घर से लाखों की डकैती व उसी दिन दोपहर शहर के मोहनपुर रोड नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपये की जेवर की लूट की घटना के बाद पुलिस टीम में हड़कम्प मच गया था। इसको लेकर शहर के व्यवसायियों ने पटेल गोलंबर को जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। इस दौरान जांच के लिये पटना से समस्तीपुर पहुंचे सीआइडी के एडीजी की गाड़ी को व्यवसायियों ने घेर लिया था। बाद में पुलिस कप्तान ह्रदयकांत ने जाम समाप्त कराया।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…