ताजपुर में स्वर्ण कारोबारी से लूट की कोशिश के दौरान हुए मॉब लीचिंग मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर मॉब लीचिंग में मारे गए लुटेरा अमन कुमार के परिवार वाले शव लेने नहीं आये। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को बुधवार को उसके घर तक पहुंचा दिया। उधर, इस घटना के दौरान जख्मी दलसिंहसराय के सलखन्नी के सुभव कुमार, हसनपुर के चंदन कुमार व उजियारपुर पचपैका के अंशु राज के परिवार वाले भी उसे देखने नहीं आये। तीनों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
बदमाशों की निगरानी के लिए अस्पताल में पुलिस की तैनाती की गई है। उधर, ताजपुर मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी एसपी अमित कुमार ने बताया कि दो प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज की गई है जबकि एक प्राथमिकी कारोबारी ने दर्ज कराई है।
पहली प्राथमिकी स्वर्ण कारोबारी मो. जकी के आवेदन पर दर्ज की गई है। इसमें दुकान खुलने के बाद दो बाइक से छह बदमाशों के आने व लूटपाट करने की है। आरोप है कि जब बदमाशों ने दुकान में आकर उनपर पिस्तौल तान दी तो उन्होंने उसका प्रतिरोध किया।
वर्जन :
ताजपुर मामले मे तीन-अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार हुए दो अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी की रही है। -अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी एसपी
वीडियो…