ताजपुर में करंट लगने से होटल मालिक की मौत, साफ-सफाई के दौरान चपेट में आया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप हाइवे किनारे स्थित एक होटल मालिक की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है। मृतक होटल मालिक की ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ गांव के उत्तम राय के पुत्र सुरेंद्र राय (50) उर्फ भगत जी के रूप में पहचान की गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह दुकानदार होटल के काउंटर की साफ-सफाई कर रहा था। उसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ जाने से करंट लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर ताजपुर पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल दुकानदार पिछले कई वर्षों से हाईवे किनारे चकपहाड़ रोड में होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। वह मिलनसार स्वभाव का था। उसकी मौत से परिवार के लोग सदमे में है। पत्नी एवं बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल बना है। टोले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।