समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोकसाहा चौक से आगे सुनसान जगह बसेरा बड़ के निकट घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले में अपराध नियंत्रण हेतु सघन गश्ती एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 22 दिसंबर को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा चौक से आगे बसेरा बड़ के निकट सुनसान जगह पर 4 चक्का सफेद रंग की गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। वहां मौजूद गश्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी जांच करने का प्रयास किया। इसी क्रम में गाड़ी में सवार चार लोग गाड़ी से निकलकर भागने का प्रयास किया। भागने के क्रम में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया, वहीं दो लोग भागने में सफल रहा।
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान बेगूसराय जिला के खोदांवनपुर थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार चौरसिया एवं कुंभी चेरिया बरियारपुर के राजीव कुमार के रूप में किया गया। हिरासत में लिए व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा सहित गाड़ी बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा एक नई गैंग की बातें बताई गई जिसके द्वारा लूट आदि जैसे संदिग्ध घटनाओं का अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। 22 दिसंबर को भी गिरफ्तार अपराधि गैंग के साथ मिलकर कोई नई घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा था।
वहीं फरार अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गैंग में शामिल अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास संबंधित थाना से खंगाला जा रहा है। वहीं बरामद गाड़ी के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…