समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबईया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प व गोलीबारी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मारपीट व गोलीबारी करता हुआ शख्स दिख रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें एक युवक को गोली लग गई थी। वहीं तीन अन्य घायल हो गए थे। वायरल वीडियो में महिला द्वारा आग लगाए जाने का भी फुटेज दिख रहा है। बुधवार को इस मामले का वीडियो सामने आया है।
यहां बता दें कि मंगलवार को गांव के श्याम सिंह पेट्रोल पंप बनाने के लिए जमीन पर मिट्टी भराई कर रहे थे। पास के ही रामसेवक महतो को शक हुआ कि उनकी जमीन पर मिट्टी भराई करा लिया गया है जिस पर नापी कराई गई तो रामसेवक महतो की जमीन निकली।
जिसके बाद रामसेवक ने उस जमीन पर सोमवार को झोपड़ी बनाई थी। लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह श्याम सिंह के लोगों ने उक्त झोपड़ी में आग लगा दी। जिसके बाद आक्रोशित हुए रामसेवक महतो के समर्थकों ने वहां पहुंचकर इसका विरोध किया तो श्याम सिंह के समर्थक उनसे भिड़ गए इस दौरान दोनों ओर से मारपीट भी हुई।
मारपीट के दौरान श्याम सिंह के समर्थकों द्वारा कई राउंड गोली भी चलाई गई। गोलीबारी की इस घटना में राजेश नामक युवक को सीने में गोली लग गई थी। बाद में लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम भी किया था। उधर विभूतिपुर पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो मिला है, इस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…