विभूतिपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला हुई लापता, मां ने पुलिस से खोजबीन की लगाई गुहार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर वार्ड-7 निवासी सुरेश प्रसाद यादव की पत्नी मीना देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उसकी 35 वर्षीय पुत्री ऐनु कुमारी गत 29 नवम्बर से यहां से लापता हो गई है।
लापता ऐनु कुमारी आलमपुर के प्रेम कुमार राय की पत्नी है तथा वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। उसने थाना से खोजबीन की गुहार लगाई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी तस्वीर शेयर कर लोगों से मदद की गुहार लगायी है। अगर उक्त महिला कहीं भी दिखाई दें तो उनके मोबाइल नंबर 7654957015 या 9631116793 पर सुचित करें।