समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग में प्रखंड कार्यालय परिसर से आगे वीरसहिया गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रक और बाइक में आमने-सामने की हुई टक्कर में ग्रामीण चिकित्सक व उनके सहयोगी की मौत हो गयी। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार ग्रामीण चिकित्सक व उनके सहयोगी को कुचलने के साथ ही एक महिला को भी ठोकर मार जख्मी कर दिया।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के संजात पंचायत के हरिचक वार्ड-14 निवासी विजय शंकर महतो के पुत्र शशिभूषण कुमार (24) व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के वार्ड-8 निवासी उमेश महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (23) के रूप में की गई है। वहीं ट्रक की चपेट में आने से घायल हुई महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट निवासी रंजन ठाकुर की पत्नी पूनम देवी बतायी गई है।
बताया जाता है कि शशिभूषण व अभिषेक एक जरूरी काम करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे ग्रामीण चिकित्सक शशिभूषण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अभिषेक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
शशिभूषण विभूतिपुर थाना क्षेत्र की भुसवर पंचायत के वार्ड-8 देवी चौक पर करीना मेडिकल हॉल नाम से दवा दुकान चलाने के साथ ग्रामीण चिकित्सक के रूप में भी लोगों की सेवा करता था। उसकी मौत से मां शांति देवी व पत्नी रानी कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इकलौते पुत्र को खोने के बाद मृतक शशि भूषण की मां लगातार बेसुध हो गयी थी।
वहीं अभिषेक भी अपने घर का इकलौता पुत्र था, जिससे उसके माता-पिता सहित परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह शशिभूषण से ही चिकित्सक का काम सीख रहा था। इधर, हादसे में घायल महिला का इलाज जारी है। इस मामले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस बल ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए ट्रक और चालक को पकड़ा। ट्रक जब्त कर थाना लाया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…