समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

जब फोन कॉल सुनने से पहले ही कांपने लगे राहुल गांधी के पैर, खुद सुनाया किस्सा, जानिए भाषण की बड़ी बातें

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

जम्मू कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम (Sher-I-Kashmir Cricket Stadium) में सोमवार (30 जनवरी, 2023) को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन अवसर पर मेगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पूरे कांग्रेस नेतृत्व के अलावा विपक्षी दलों द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस, आरएसपी, पीडीपी, भाकपा और आईयूएमएल के कई नेता शामिल हुए।

श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समापन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने यात्रा से जुड़ी कई बड़े बातें कहीं।

new file page 0001 1

  • राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग हिंसा करवाते हैं, वे उस दर्द को नहीं समझते हैं। मैं इस दर्द को समझता हूं। मैंने कई बार इस दर्द को समझा, महसूस किया। पुलवामा हमले में जो शहीद हुए, उनके घरवालों पर क्या बीता, ये बात प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह नहीं समझ सकते। मैं समझ सकता हूं। राहुल गांधी ने बताया कि जब मैं स्कूल में था जब दादी की मौत हुई। स्कूल में जब फोन आया तब मेरे पैर कांप रहे थे। जब मैं अमेरिका में था, तब उन्हें एक फोन कॉल आया और बताया गया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई। मैं चाहता हूं कि ऐसे फोन कॉल किसी जवान के घर पर आने बंद हो जाएं।
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे पहले प्रियंका गांधी ने ऐसी बात कही कि मेरी आंख में आंसू आ गए। दरअसल, प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कश्मीर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने उन्हें और सोनिया गांधी को फोन कर बताया था कि उन्हें अजीब महसूस हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने घर जा रहे हैं। जब वे कश्मीर के लोगों से मिलते हैं तो उनकी आंखों में आंसू होते हैं।

IMG 20230109 WA0007

  • राहुल गांधी ने कहा, मैंने गांधी जी से सीखा है कि जीना है, तो डरे बिना जीना है। मैं चार दिन तक यहां ऐसे पैदल चला। मैंने बस यही सोचा कि बदल दो मेरी टी-शर्ट का रंग, लाल कर दो, लेकिन जो मैंने सोचा था, वही हुआ। जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया। मुझे प्यार दिया। दिल खोलकर मुझे प्यार दिया। अपना माना, प्यार से आंसुओं से मेरा स्वागत किया।
  • बीजेपी आरएसएस के लोग मुझे गाली देते हैं मैं उनका धन्यवाद करता हूं। वो जितना प्रेशर डालेंगे मैं उतना सीखूंगा।
  • जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।

1 840x760 1

  • राहुल गांधी ने कहा कि कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेलते वक्त मेरे घुटने में लग गई थी, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो चोट फिर उभर आई, दर्द बढ़ गया, यात्रा मुश्किल लगने लगी और फिर एक चिट्ठी आई, जिसने उस दिन दर्द का नामोनिशान मिटा दिया।
  • राहुल ने कहा, मैं सरकारी घरों में रहा, मेरे पास कभी घर नहीं था। मेरे लिए घर एक स्ट्रक्चर नहीं है, जीने का तरीका है। जिस चीज को आप कश्मीरियत कहते हैं, उसे मैं घर मानता हूं।
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई। BJP ने कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, हम कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करवाएंगे।

IMG 20221203 WA0074 01

  • प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा। कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक यात्रा जहां-जहां गई, इस यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला। क्योंकि इस देश में अभी एक जज्बा है- देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए।
  • राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत पदयात्रा की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कल कहा था कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया है। यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी का 13वां संवाददाता सम्मेलन था।

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230123 WA0094 01

Post 193 scaled

20201015 075150