समस्तीपुर/खानपुर :- समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेकारी चौक स्थित सुजीत ज्वेलर्स नामक जेवर दुकान में पीछे से दीवार तोड़कर घुसे चोरों ने रविवार रात दुकान के अंदर रखा 65 हजार नगद समेत करीब 20 लाख रुपए मूल्य के गहने की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की की जानकारी सुबह आसपास के लोगों ने फोन कर दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखा नगदी और जेवर गायब मिला।
दुकानदार सुजीत कुमार द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में दुकानदार सुजीत ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान बंद कर घर रामनगर रेवड़ा चला गया था। सुबह चौक के लोगों ने सूचना दी कि उनके दुकान के पीछे से दीवार टूटी हुई है। सूचना पर जब वह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में रखा करीब 250 ग्राम सोना के अलावा करीब 7 किलो चांदी गायब है। इसके अलावा उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर 25 हजार और 40 हजार रुपये नगद भी रखा था वह भी रुपए गायब है।
उधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सुजीत ने बताया कि इससे पूर्व भी उनके साथ रास्ते में लूटपाट की गई थी। उस मामले में अपराधी भी पकड़े गए थे। उधर जेवर दुकान में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटना से जेवर दुकानदार दहशत में है।
गत सप्ताह ही जिले के हसनपुर में जेवर दुकान से करीब 25 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई थी। शहर के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब एक करोड़ के गहने की लूट कर ली थी। उक्त मामले में अब तक पुलिस को 100 फ़ीसदी सफलता नहीं मिली है। उधर सदर डीएसपी मो. शहबान हबीब फखरी ने बताया कि घटना की सूचना पर खानपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मामले में जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…