MLC डॉ. तरुण चौधरी को लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत सात लोकसभा क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- दरभंगा में चल रहे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधान पार्षद डॉ.तरुण कुमार चौधरी को लोकसभा प्रवास योजना अंतर्गत सात लोकसभा क्षेत्र का सह प्रभारी बनाया गया है। इन सात लोकसभा में खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा-सहरसा शामिल है।
ज्ञात हो कि लोकसभा प्रवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से पार्टी 2024 में तीसरी बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। डॉ. तरुण कुमार चौधरी को यह जिम्मेवारी मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई देने के साथ कहा है कि डॉ. तरुण का सात लोकसभा का सह प्रभारी बनना समस्तीपुर जिला के लिए गौरव की बात है।