समस्तीपुर काॅलेज का छात्रावास तोड़े जाने के विरोध में SFI का हल्ला बोल, कॉलेज कैंपस में किया प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज का छात्रावास तोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले छात्रों ने समस्तीपुर कॉलेज पर प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन एसएफआई के जिला मंत्री छोटू कर रहे थे।
नारेबाजी कर रहे छात्रों व संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि नगर निकाय चुनाव के नाम पर कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास खाली कराकर उसे बुलडोजर से तोड़वा दिया, जबकि छात्रावास के अंदर कई छात्रों का सामान पड़ा हुआ था जो पूर्णत: बर्बाद हो चुका है। गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले चुनाव को लेकर छात्रावास खाली कराया गया था। काफी पुराना हो चुके इस छात्रावास में 50 से अधिक छात्र रहते हैं। इनका सारा समाज छात्रावास में था। छात्रावास तोड़े जाने के कारण उनका सारा सामान भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।
आक्रोशित लोग छात्रों को उचित मुआवजा देने को छात्रावास तोड़ने वालों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे। एसएफआई के जिला मंत्री छोटू ने कहा कि छात्रों की समस्या के समाधान के लिए हाल ही में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। कुलपति ने छात्रों के समस्या का त्वरित समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे नाराज छात्रों ने आज प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा। हालांकि, कॉलेज प्रशासन का कहना था कि छात्रावास पूर्व से कंडम घोषित है। इसका पूर्ण निर्माण किया जाना है, इसको लेकर छात्रावास का भवन तोड़ा गया था। नोटिस दिए जाने के बावजूद छात्र छात्रावास खाली नहीं कर रहे थे।