त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को 49 रनों से किया पराजित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- स्थानीय न्यू सब्जी मंडी बाजार समिति के प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स एवं न्यू स्टार क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के बीच खेला गया। टॉस त्रिमूर्ति के कप्तान राजकुमार ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से कुणाल मणि ने 62 रन, अमित ने 41, भज्जी ने 31 एवं छोटू ने 24 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में न्यू स्टार के अंकित ने 3, डिम्पल और रवि ने 2-2, राजा और सुमित ने 1-1 विकेट हासिल किया। एक खिलाड़ी रन आउट हो गए। लक्ष्य प्राप्ति को उतरी न्यू स्टार की पूरी टीम ने अन्तिम ओवर की समाप्ति तक 136 रन ही स्कोर कर पाई।
इस प्रकार से त्रिमूर्ति डेयरी ने मैच को 49 रनों से जीत लिया। न्यू स्टार की ओर से रूपेश ने 24, गुलशन ने 20, रवि ने 16, राजा ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में छोटू, अमित और मनीष ने 2-2 विकेट, मोहन राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया। आज के मैन ऑफ द मैच त्रिमूर्ति के खिलाड़ी अमित घोषित किये गए। जिन्हें आज के अतिथि श्री हॉस्पिटल के डॉ० आलोक कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया।
आज के मैच का शुभारंभ ब्रिलिएंट साइंस अकादमी के डायरेक्टर मनोज कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया। मैच के दौरान एम्पायर के रूप में पंकज कुमार एवं विवेक कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ ने एवं कॉमेंट्री का कार्य मोहम्मद राजन ने किया। मैच के दौरान मुख्य रूप से टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, बाजार समिति क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद चाँद, सुभाष कुमार, नवनीत कुमार, अंकित, नीतीश पटेल, नीतीश पासवान, सौरभ, बुलबुल, रॉकी, कुंदन, सुमित एवं बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।