समस्तीपुर/दलसिंहसराय [श्री राजपूत] :- दलसिंहसराय के छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर जय महाकाल दल के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल मैच शनिवार को दलसिंहसराय व बेगूसराय के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत पूर्व मुखिया सुमित भूषण चौधरी, दिलीप चौधरी, वार्ड पार्षद पवन कुमार, महाकाल दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत, अध्यक्ष अजय वर्मा आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए किया।
खेल के शुरुआत सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, आयोजन समिति के सदस्यों ने राष्ट्रगान गाते हुए किया। खेल के शुरूआती दौर से ही दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हावी रही। वहीं दोनों टीम के गोलकीपर ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोई भी बॉल को गोल पोस्ट के अंदर नहीं जाने दिया। हाफ टाइम तक दोनो ही टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी।
हाफ टाइम के बाद बेगूसराय टीम की खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति को बदलते हुए दलसिंहसराय टीम के गोल पोस्ट पर लगातार प्रहार करती रही। 50वें मिनट में बेगूसराय टीम की दस नंबर जर्सी की खिलाड़ी शिवानी कुमारी ने बेतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया, जो अंत तक क़ायम रहा। बेगूसराय ने एक गोल से दलसिंहसराय को हराते हुए फाइनल में पहुंची। रेफरी की भूमिका दिनेश कुमार, लाईनसमैन के रूप में तरुण कुमार व सन्नी कुमार, फोर्थ रेफरी की भूमिका राधे पासवान ने निभाई।
मैच समाप्ति के बाद अतिथियों ने बेस्ट 22 का पुरस्कार बेगूसराय के शिवानी कुमारी के और बेस्ट 11 का पुरस्कार दलसिंहसराय के खिलाड़ी शबनम कुमारी को दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंगेर व बेगूसराय के बीच खेला जाएगा। मौके पर महाकाल दल के मनीष वर्णवाल, अजित यादव, बब्लू यादव, देव ऋषि, सुभाष यादव, कैलाश कुमार राय, कुंदन ठाकुर, विवेक दत्त, नवल कुमार, रामू भगत, कौशिक कमल, हिमाद्री देवनाथ, मुकेश राय, श्रवण कुमार, प्रखर कर्ण सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…