समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना को विभाजित कर नवसृजित कर्पूरी ग्राम थाना बनाया गया है। यहां के पहले थानाध्यक्ष के रूप में महिला थाना की पुअनि अनिशा कुमारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। वहीं मुफस्सिल थाना के पुअनि इम्तियाजुल हक खाँ को अपर थानाध्यक्ष (विधि व्यवस्था) एवं प्रियंका कुमारी को अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) बनाया गया है। इसके अलावा स.अ.नि. राम तवक्या सिंह और नवल किशोर साह को मुफ्फसिल थाना से कर्पूरी ग्राम थाना में पदस्थापित किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस थाने के अधीन कर्पूरीग्राम के अलावा आधारपुर, बाघी, सिंघिया खूर्द, नीरपुर, पूनास, कोण बाजितपुर, बेला, शंभूपट्टी व विक्रमपुर बांदे पंचायत को शामिल किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कल सीएम नीतीश कुमार इस थाने का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि मुफस्सिल थाने का इलाका शहर के चारों ओर घुमा कर है। जिस कारण पुलिस पदाधिकारी को लंबी दूरी तय करनी होती थी। आपराधिक घटना की सूचना पर पुलिस की टीम काफी विलंब से मौके पर पहुंच पाती थी।
बताया गया है कि कर्पूरी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरीग्राम को प्रखंड व अंचल बनाने की घोषणा कर सकते हैं। स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग रही है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन भी इसको लेकर तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बारे में कोई अधिकारिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…