समस्तीपुर में मथुरापुर गडंक पुल के पास ग्रीस के सीलबंद डिब्बे से भारी मात्रा में मिली शराब, 3 धराए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर से सटे मथरापुर गडंक पुल के पुराने पुल के नीचे सड़क से बुधवार दोपहर मथुरापुर ओपी पुलिस ने ग्रीस के सीलबंद डिब्बा से भारी मात्रा में शराब बरामद की। इस दौरान एक पिकअप, एक मालवाहक गाड़ी जब्त करने के साथ तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया।
ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने पुल के नीचे दो वाहन काफी देर से रूके हुए हैं। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और वाहन की जांच की। जिसमें वाहन पर ग्रीस का सीलबंद डिब्बा लदा हुआ मिला। जिसे खोलने पर शराब मिली। इसके बाद गाड़ी पर सवार तीन व्यक्ति भागने लगा जिसे खेदड़ कर पकड़ लिया गया।