समस्तीपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर की हत्या, भतीजा को भी किया घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत के नारायणपुर गांव में शुक्रवार दोपहर छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि अपने भतीजे को जख्मी कर दिया। मृतक की पहचान गांव के बुधन साहनी के रूप में की गई है। जबकि जख्मी मृतक का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सहोदर भाई बुधन और बुलचन के बीच गत सप्ताह लकड़ी रखने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर नीतीश मकर संक्रांति को लेकर अपने संबंधी के यहां चुरा और तिल पहुंचाने जा रहा था इसी दौरान उसके चाचा बुलचंद ने उसे घेर लिया और चाकू से वार किया। जहां से वह किसी तरह भाग गया।
इसी दौरान नीतीश के पिता बुधन सहनी वहां पहुंचे तो बुलचन अपने बड़े भाई बुधन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। बाद में परिवार के लोग घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा है। जबकि नीतीश का उपचार मोहिउद्दीननगर सीएससी में कराया जा रहा है।
घटना को लेकर तनाव का वातावरण बना हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस मामले में जख्मी नीतीश के बयान पर मूलचंद साहनी के अलावे भिखन साहनी आदि को आरोपित करते हुए बयान दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है। हालांकि आरोपी सभी घर से फरार बताए गए हैं।