सरायरंजन के बाजीतपुर मेयारी गांव में पशुपालक की पीट-पीटकर हत्या, पशु बांधने को लेकर हुआ था विवाद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजीतपुर मेयारी गांव में पशु बांधने को लेकर हुए विवाद में शनिवार को पशुपालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पशु पालक की पहचान गांव के ही नूनू राय के पुत्र गोविंद राय 55 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर उसे सरायरंजन पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
इस मामले में गांव के ही महेश राय समेत 5 लोगों को आरोपित किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गोविंद राय अपनी गाय महेश राय के घर के सामने शुक्रवार रात बांध दी थी। शनिवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई। फिर अचानक महेश राय ने गोविंद राय को धक्का दिया जिस कारण वह पास जमा किए गए ईट से जा टकराए। जिस कारण व गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गोविंद राय की मौत की सूचना पर परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। मामले की जानकारी के बाद से सरायरंजन पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
उधर सरायरंजन थाना अध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आरोपी अभी घर से फरार बताए गए हैं। घटना का कारण पशु बांधने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।