समस्तीपुर के SP ने देर रात सात इंस्पेक्टर और चार सबइंस्पेक्टर का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने जिले के सात इंस्पेक्टर व चार सबइंस्पेक्टर का तबादला कर दिया है। मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त मौखिक स्वीकृति के आलोक में एसपी विनय तिवारी ने देर रात तबादले की सूचना जारी की है। एसपी ने पटोरी के थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य का तबादला डीआईयू प्रभारी सह मुफस्सिल अंचल निरीक्षक के रूप में किया है।
वही देवेंद्र यादव को सदर का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कृष्णा प्रसाद को रोसड़ा थाना अध्यक्ष, अरुण कुमार राय को पटोरी अंचल निरीक्षक, जय कांत साहू को पटोरी का थाना अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह को हिंदी शाखा प्रभारी सह मद्य निषेध कोषांग सह डीसीबी प्रभारी, वहीं मुकेश कुमार को दिया डीआईयू शाखा के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ ओएसडी पुलिस कार्यालय बनाया गया है।
वही सब इंस्पेक्टर शनी कुमार मौसम को डीआईयू शाखा, दीपशिखा को डीआईयू शाखा मीडिया सेल प्रभारी, राजन कुमार को भी डीआईयू शाखा और आनंद कुमार गौरव को मुफस्सिल थाना में भेजा गया है।