एसपी ने कहा 5-सी के फार्मूले पर काम करेगी समस्तीपुर पुलिस, जिले को अपराधमुक्त बनाया जाएगा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के नए एसपी विनय तिवारी सोमवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में किसी भी तरह की सहायता व सूचना के लिए पीड़ित सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। वे उनकी सहायता के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। इसी तरह जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए अब अनुमंडल स्तर पर भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले को अपराधमुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वे 5 सी के फार्मूले पर काम करेंगे। जिसमें क्राइम, क्रिमिनल, करप्शन, कम्युनलिज्म और कॉकटेल पर लगाम लगाया जाएगा। एसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले के सभी छोटे-बड़े अपराधियों व अपराधी गिरोहों की पहचान करने के साथ उन पर दर्ज मामलों की समीक्षा के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के किसी भी स्तर के पदाधिकारी व कर्मी के भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा वह जिले में किसी भी प्रकार के कम्युनलिज्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पूर्ण शराबबंदी व अन्य किसी भी तरह के प्रतिबंधित नशा के विरुद्ध पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के निराकरण का भी गंभीर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहजनी, महिलाओं व लड़कियों के ऊपर छींटाकशी, स्नैचिंग आदि की घटनाओं पर भी उनकी पैनी निगाह बनी रहेगी और इन वारदातों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।