समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिले में अपराध के रोकथाम के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को SP ने दिया टास्क

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- रविवार को पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के साथ मिटिंग की। जिले में अपराध की रोकथाम के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, व्यवहारिक कुशलता, अनुशासन में कार्य करने तथा साफ-सफाई में रहने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस कप्तान ने सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखने, शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाने तथा सभी आभूषण दुकानदारों के साथ बैठक कर उसकी सुरक्षा का इंतजाम करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Banner 03 01

बैठक के बाद एसपी विनय तिवारी सुपरकॉप स्टाइल में बुलेट पर सवार होकर समस्तीपुर शहर के ट्रैफिक का हाल जानने निकले। एसपी के मूवमेंट से अतिक्रमणकारियों और बाइकर्स गैंग में हड़कंप मच गया। एसपी विनय तिवारी सैकड़ों बाइक सवार पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कलेक्ट्रेट से होते हुये मगरदही घाट, मथुरापुर घाट, बाजार समिति, मुक्तापुर से लौटकर स्टेशन रोड, माल गोदाम चौक, जितवारपुर सोने लाल ढाला से बारह पत्थर, मोहनपुर रोड होते हुए वापस कलेक्ट्रेट तक बाइक रैली निकली।

new file page 0001 1

20230108 172650

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि मुझे आए हुए पांच दिन ही हुए हैं। शहर को जानने के लिए निकले थे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है। जगह-जगह जाम की स्थिति है। क्राइम कंट्रोल को लेकर भी हम लोगों की टीम काम कर रही है। इसको लेकर आज एक मैराथन बैठक हुई है, जिसमें अपराधिक गतिविधियों को समझने की कोशिश की गई है। टीम ने कई जगह शहर में छापेमारी भी की गयी है। इस दौरान एक घर से शराब की बरामदगी भी हुई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

JPCS3 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221203 WA0074 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

1080 x 608

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150