विद्यापतिनगर में अनियंत्रित ट्रक ने पूर्व सरपंच को कुचला, हुई मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बछबाड़ा- हाजीपुर मुख्य सड़क पर बाजिदपुर पंचायत के फरसा चौक के समीप मंगलवार की सुबह बछबाड़ा की ओर से मोहिउद्दीननगर जा रही गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे चाय दुकान पर चाय पी रहे पूर्व सरपंच को रौंद दिया। घटना में पूर्व सरपंच गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से उसे दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बाजिदपुर पंचायत के पूर्व सरपंच मोहित पासवान (45) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच सुबह चाय दूकान पर चाय पीने गए थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया।
ग्रामीणों ने ट्रक चालक व खलासी को पकड़ कर उसकी धुनाई करने के उपरांत पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौत की सूचना के बाद भी घटना स्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर- बछबाड़ा मुख्य मार्ग को फरसा चौक आरा मील के समीप बांस ,बल्ले से घेर कर करीब दो घंटा तक जाम रखा।
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। उधर मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।