BPSC 68th PT: सेंटर पर प्रवेश के लिए क्या है जरूरी, हॉल में क्या ले जाने पर होगी कार्रवाई; परीक्षा से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन्स
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
12 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली 68वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है। इस बार पहचान-पत्र साथ होने पर ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभ्यर्थियों ने आवेदन करते समय जिस पहचान पत्र का इस्तेमाल किया है उसे साथ लाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों, को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इधर, परीक्षा के दो दिन पहले एक बार फिर आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देशों के तहत परीक्षा में कदाचार करने वाले या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के साथ पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी अगले पांच साल के लिए परीक्षा से निलंबित कर दिये जाएंगे। परीक्षा के बारे में अफवाह सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से फैलाने वाले अभ्यर्थी भी तीन साल के लिए निलंबित होंगे।
सूबे के 38 जिलों में 805 केन्द्र बनाए गए :
आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा में चार लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है। राज्य के 38 जिलों में 805 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। पटना में 68 केन्द्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली बार बीपीएससी 68वीं की प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग के अनुसार वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग स्कीम लागू होगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिया गया होम सेंटर :
दिव्यांग छात्रों के लिए होम सेंटर का प्रबंध किया गया है। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ग्राउंड प्लोर पर ही ली जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थी राइटर बनाने के लिए इंटर के छात्रों का चुनाव कर सकते हैं। इसका आवेदन केन्द्राधीक्षक को किया जाएगा। सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
ओएमआर में व्हाइटनर लगाने पर निगेटिव मार्किंग :
ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करने पर निगेटिव मार्किंग दी जाएगी। छात्रों को ओएमआर शीट रंगते समय विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही सभी निर्देशों को गंभीरता से पढ़ लेना होगा। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी कोई भी इंट्री गलत नहीं हो।
11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा :
परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में साढ़े नौ बजे से प्रवेश दिया जाने लगेगा। परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे बाद छात्रों को केन्द्र पर ही रहना है। अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न-पत्र को सील किया जाएगा। इनके सामने ही ओएमआर शीट को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा।
परीक्षा में इन चीजों को ले पर कार्रवाई :
अभ्यर्थी को आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है कि परीक्षा हॉल के अंदर आपत्तिजनक सामान नहीं ले जाएं। कहा गया है कि व्हाइटनर, मार्कर, ब्लेड या इरेजर को ओएमआर शीट पर उपयोग करने के लिए नहीं लेकर जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेपर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि लेकर जाने की मनाही की गयी है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रका की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के साथ आगले पांच सालों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा। मतलब यह कि एक बार पकड़े गए तो पांच साल तक बीपीएससी की कोई भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।