समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते हुए फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में हाथों में हथियार लेकर कई युवक फायरिंग करते हुए दिखे। युवकों द्वारा भोजपुरी गीत पर डांस के साथ हथियार लहराते हुए फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 28 जनवरी की बताई गई है।

बताया गया है कि यह वीडियो मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुबहा पंचायत के हजरतपुर वार्ड संख्या-2 मोहल्ला का है। इस फायरिंग को लेकर गांव के लोगों ने जिले के एसपी को एक आवेदन भी भेजा है। बेनामी इस आवेदन में गांव के चार लोगों का नाम भी बताया गया है। जिसमें कहा गया है कि 28 जनवरी को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान इन लोगों ने गांव वालों के सामने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हाथों में हथियार लहराया और कई राउंड फायरिंग की। यह वीडियो गांव के ही लोगों द्वारा बनाया गया है जिसे मुकुल नामक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है।

IMG 20220723 WA0098

उधर सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव में लोगों द्वारा हथियार लहराने और हवाई फायरिंग किए जाने के बाद लोगों में दहशत हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि जानबूझकर पूजा में शामिल लोगों द्वारा फायरिंग की गई है ताकि गांव के लोगों को दहशत में रखा जा सके।

new file page 0001 1

थानाध्यक्ष ने क्या कहा :

मोहिउद्दीननगर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि वीडियो के बारे में उन्हें सोशल मीडिया से ही जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर वीडियो दुबहा पंचायत के हजरत पुर गांव का है अथवा नहीं। जांच उपरांत वीडियो में हथियार लहराते हुए दिख रहे युवक की पहचान होने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20221203 WA0074 011 840x760 1IMG 20230109 WA0007IMG 20230202 WA0154Post 193 scaled