समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर एलौथ चौक के समीप समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी लालू दास के पुत्र रंजीत कुमार (35) के रूप में की गई है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त युवक साइकिल से समस्तीपुर की ओर से मुसरीघरारी की ओर आ रहा था। इसी दौरान उक्त जगह पर सड़क पर गड्ढा होने की वजह से साइकिल स्लिप होकर गिर गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार से गाड़ी उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा, सड़क के निर्माण व वाहन पकड़ने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि सड़क टूटे रहने की वजह से आए दिन घटनाएं होती रहती है।
घटना की सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतक के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।