समस्तीपुर: लोन नहीं चुका पाने वाले ऋणियों के घर स्टेट बैंक ने शुरू किया कुर्की जप्ती अभियान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्टेट बैंक के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को ऋण वसूली अभियान के तहत कई ऋणियों के घर की कुर्की जप्ती की कार्रवाई शुरू की। बुधवार को जिले में शुरू की गयी इस कार्रवाई से ऋणियों में हड़कंप मचा रहा। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर नगर थाना, मुफस्सिल थाना, दलसिंहसराय, ताजपुर, उजियारपुर, विभूतिपुर, सिंघिया, हसनपुर, रोसड़ा, कल्याणपुर, मुसरीघरारी, विद्यापतिनगर, सरायरंजन, पटोरी, चकमेहसी और खानपुर थाना क्षेत्र में 178 लोगों ने ऋण लेने के बाद चुकता नहीं किया।
इन लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया जा चुका है। जिसके आलोक में एसपी ने सभी थानों के थाना अध्यक्ष को कुर्की जप्ती का अनुपालन कराने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों के घरों की कुर्की की जाएगी। जो इससे बचना चाहते हैं वे 14 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामले का निपटारा करा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले ऋणी को यथोचित छूट का भी लाभ दिया जाएगा।