समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में 16 फरवरी तक बिजली की आपूर्ति दिन में सुबह 9 बजे से 5 बजे शाम तक बाधित रहेगी। इस दौरान विद्युत शक्ति उपकेंद्रों पर रखरखाव व अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस संबंध में समस्तीपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आंनद कुमार ने सूचना जारी की है।
इसमें बताया गया है कि समस्तीपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले शक्ति उपकेंद्र में शीतकालीन संपोषण कार्य के लिए 33 एवं 11 केवी फीडरों को बाधित किया गया है। जिसके कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जारी सूची के अनुसार 3 फरवरी को समस्तीपुर प्रमंडल के सभी 11केवी के सभी फीडरों में सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार 4 फरवरी को कल्याणपुर फीडर से जुड़े वारिसनगर, शादीपुर, मसीना, मानोपुर, किसनपुर एवं अन्य क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी। 5 फरवरी को 33 केवी मोहनपुर फीडर के शहरी टू, शहरी थ्री, इंडस्ट्रीज एरिया, मोहनपुर, ताजपुर, कोरबद्धा, धुरलख फीडर, दुधपुरा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में नौ बजे से पांच बजे शाम तक बिजली नहीं रहेगी।
6 फरवरी को ग्रीड मेंटेनेंश के कारण एवं 7 फरवरी को 33 केवी पूसा फीडर के धर्मपुर, पोखरैड़ा, गरुआरा, सिंघिया खुर्द, ताजपुर, रतनपुर, वाजिदपुर एवं अन्य क्षेत्र में नौ से पांच बजे दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। 8 फरवरी को 33केवी सुधा डेयरी एवं अन्य में तथा 9 फरवरी को 33केवी कर्पूरीग्राम फिडर के शंभूपट्टी, बांदे, कर्पूरीग्राम, गांधी चौक, ताजपुर, सरायरंजन, कॉलेज एवं अन्य फीडर में सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसी प्रकार 10,15 व 16 फरवरी को 33केवी ग्रीड मेंटेनेंश कार्य के कारण नौ बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी।
वहीं 11 फरवरी को 33केवी सिरसिया फीडर के ताजपुर बाजार, बंगरा, कोठिया, कोलिस्टर एचटी फिडर, गुनाई एवं अन्य फिडर में, 12 फरवरी को 33केवी जितवारपुर फीडर के टाउन वन, पेपर मिल, देसुआ एवं अन्य फीडर में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में सभी लोगों तक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/अंगारघाट :- आर्मी का ड्रेस सिलवाने का झांसा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंहा चौक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्व मध्य रेल के आरपीएफ आईजी…
बिहार में अब मौसम ने करवट ले ली है. दिनभर धूप की लुकाछिपी जारी रही.…