समस्तीपुर :- बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है। समस्तीपुर जिले भर में कुल 73 केंद्र बनाया गया है, जिसमें समस्तीपुर मुख्यालय में 50 केंद्र, रोसड़ा में 13 व पटोरी एवं दलसिंहसराय अनुमंडल में 5-5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं आदर्श परीक्षा केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। केंद्र को कार्पेट, फूलों और गुब्बारे से सजाया गया है। वहीं परीक्षार्थियों पर फूलों की बारिश व चाॅकलेट देकर प्रवेश कराया गया। आर्दश परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर परीक्षार्थी भी टेंशन के बजाए हसंते-मुस्कराते नजर आएं।
आदर्श केंद्रों पर केवल बालिका परीक्षार्थी हैं, वहीं अधिकारी भी महिला ही है। बताया गया कि समिति के निर्देश पर समस्तीपुर के बालिका उवि घोषलेन व बालिका उवि काशीपुर, रोसड़ा के मैकडोनाल्ड मवि व पटोरी के जीवनी उवि को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां केवल बालिका परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगी। वहीं केंद्रों पर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के रूप में महिला ही मौजूद है। वहीं केंद्रा अधीक्षकों को और शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने को लेकर उनसे आह्वान किया है।
बताया गया कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। सभी को इसकी जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा देनी होगी। वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जबकि परीक्षा के दिन वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…