समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के आनंदगोलवा गांव में बुधवार शाम उत्तर प्रदेश की पुलिस पहुंचकर एनकाउंटर मामले में फरार चल रहे आनंद गोलवा गांव के शिव शंकर सिंह के पुत्र ललन सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम के साथ मोहिउद्दीननगर पुलिस भी मौजूद रही।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने थाली बजाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और लोगों को बताया कि गत वर्ष नवंबर माह में वाराणसी के बड़ागांव में पुलिस के साथ मुठभेड़ में रजनीश कुमार उर्फ बाबा मनीष सिंह दोनों मारा गया था। जबकि ललन सिंह फरार हो गया था। जो अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अगर 30 दिनों के अंदर ललन सिंह ने कोर्ट में अथवा पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बताया गया है कि आनंद गोलवा गांव के शिव शंकर सिंह का पुत्र रजनीश कुमार उर्फ बऊआ मनीष सिंह, ललन सिंह सभी पढ़े लिखे हैं और इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर अपराध की दुनिया में भाइयों का गिरोह बना लिया था। इस गिरोह में सिर्फ तीनों भाई थे और ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। तीनों भाइयों ने मिलकर पटना समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बैंक लूट पुलिस के साथ एनकाउंटर आदि घटना को अंजाम दिया था।
गत वर्ष नवंबर माह में वाराणसी के बड़ागांव में तीनों भाइयों ने मिलकर पुलिस के साथ एनकाउंटर किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी शिव बाबू नामक जख़्मी हो गए थे । इस एनकाउंटर में मौके पर ही रजनीश सिर्फ उर्फ बऊआ और मनीष सिंह की मौत हो गई थी जबकि मौके का फायदा उठाकर ललन सिंह वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल से काफी महंगी पिस्टल बरामद की थी। ललन सिंह के घर इश्तहार उक्त फरारी के मामले को लेकर की गई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…