समस्तीपुर में बोले पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह- 2014 में पहली बार स्वतंत्र भारत में किसी भारतीय की सरकार बनी है
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह पहुंचे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार स्वतंत्र भारत में किसी भारतीय की सरकार बनी।
हालांकि उन्होंने बाद में इस शब्द को क्लियर करते हुए कहा कि ब्रिटेन के एक अखबार ने अपने एडिटोरियल में इस बात की जानकारी दी गई थी। मैं उसी का हवाला दे रहा हूं।। पूर्व मंत्री समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के हाई स्कूल पथरिया के प्रांगण में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती समारोह मैं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत में मूल रूप से परिवर्तन देखने को मिला। ब्रिटेन की एक अखबार ने अपने आर्टिकल में लिखा था कि पहली बार भारत में भारतीयों की सरकार बनी है।
पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश :
पूर्व मंत्री ने इस मौके पर पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर भी प्रकाश डाला और लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनाते हुए भी कहा कि देश में वर्ष 2014 के बाद ही विकास को लेकर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हर स्तर पर विकास हो रहा है। केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं।
देखें वीडियो…