समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन चौक के पास सोमवार की तड़के सुबह बदमाशों ने एक निजी क्लीनिक संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। निजी क्लीनिक संचालक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही शिवरा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर का पुत्र नवीन कुमार ठाकुर बताया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 3:00 बजे उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया। जब वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश का माहौल व्याप्त है। गौरतलब है कि पिछले 12 घंटा के दौरान अब तक यह तीसरी हत्या है। इससे पूर्व रविवार शाम जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक गुथी भी नहीं सुलझी थी कि एक नये मामला ने पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। पटोरी के डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…