समस्तीपुर रेल मंडल; बेटिकट यात्रा करते 4 हजार 618 यात्री धराए, 31.41 लाख का जुर्माना वसूला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे मंडल में बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए चलाए गए किलाबंद अभियान में पिछले 18 घंटे के दौरान 4618 लोगों को बेटिकट यात्रा करते पकड़ा गया जिससे बतौर जुर्माना की राशि 31.41 लाख रुपए की वसूल की गई।
इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमें लगभग 143 टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे। यह अभियान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से चलाया गया।