Samastipur

समस्तीपुर जंक्शन पर हवाई अड्डा जैसी मिलेगी सुविधा, अगले 45 साल के विकास को ध्यान में रखकर बन रहा मास्टर प्लान

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों को हवाई अड्डा जैसी सुविधाएं मिलेगी। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित करने के लिए शामिल किया गया है। यात्री दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज से बाहर जा सकेंगे। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। जगह-जगह इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी।

चार चक्का से आने वाले यात्री अपने वाहन के साथ सीधा दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतरकर वहीं ऊपर के रास्ते से ही स्टेशन पहुंचेंगे। मास्टर प्लान में 4 नए प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे। अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर स्टेशन समेत मंडल के 17 स्टेशनों को भी विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

पहली किस्त में अभी 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस के तहत सिर्फ समस्तीपुर स्टेशन को विकसित करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। इन स्टेशनों को अगले 45 सालों के विकास व यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। यहां मल्टी स्टोरेज भवन के साथ ही चार पहिया टैक्सी अथवा निजी वाहनों से आने वाले यात्री एलीवेटेड रोड से सीधा दूसरी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की संख्या के आधार पर विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि मंडल के मोतिहारी, दरभंगा व सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय बनाने का कवायद शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत स्टेशन के पुराने भवन के स्थान पर पांच मंजिला नया भवन बनेगा। आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों का मूवमेंट इस तरह से प्लान किया गया है कि आपस में गुत्थम-गुत्था वाली स्थिति बिल्कुल न हो। वर्तमान फुट ओवरब्रिज के स्थान पर 120 फीट चौड़ा डिपार्चर कनकोर्स बनाया जाएगा।

समस्तीपुर रेलमंडल के इन स्टेशनों को किया जाएगा विकसित :

समस्तीपुर के अलावा सहरसा, नरकटियागंज, घोड़ासाहन, जनकपुर, जयनगर, मधुबनी, सकरी, लहेरियासराय, मधेपुरा, बनमनखी, सुपौल, सलौना, सिमरीबख्तियारपुर, बेतिया व रक्सौल को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा।

ट्रेन के आने की घोषणा पर यात्री वहां से सीधा प्लेटफॉर्म पर उतर जाएंगे :

यात्री दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज से बाहर जा सकेंगे। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। जगह-जगह इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी। चार चक्का से आने वाले यात्री अपने वाहन के साथ सीधा दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतरकर वहीं ऊपर के रास्ते से ही स्टेशन पहुंचेंगे। मास्टर प्लान में 4 नए प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

32 मिनट ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

2 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

3 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

3 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

4 घंटे ago