रेवाड़ी गांव में बिजली का वायरिंग कर रहा युवक करंट की चपेट में आया, मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/अंगारघाट :- समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवाड़ी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार के दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना अंतर्गत बहेड़ा निवासी शत्रुघ्न ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के शिवम कुमार अपनी मौसी के घर रेवाड़ी आया हुआ था। जहां वह घर में बिजली का वायरिंग कर रहा था। इसी दौरान तार में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से युवक बेहोश होकर गिर गया। दसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बाइक से ही लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।