छत से कूदकर भाग रहे शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा, आठ बोतल विदेशी शराब बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [हर्ष प्रिय रंजन] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विरसहिया से एएलटीएफ टीम ने छापेमारी कर आठ बोतल विदेशी शराब की बोतल के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद एएलटीएफ टीम के एएसआई राहत हुसैन खां ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विरसहिया में छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कारोबारी छत से कूदकर भागने का प्रयास किया। जिसमें एक कार्टून विदेशी शराब नष्ट हो गए वहीं आठ बोतल शराब बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ एवं अग्रतर करवाई हेतु विभूतिपुर थाना को सुपुर्त किया गया है। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर कारवाई की जाएगी।