सिंगर नेहा सिंह राठोड़ को पुलिस ने भेजा नोटिस, ‘यूपी में का बा’ गाना गाकर समाज में नफरत फैलाने का आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाना गाकर मशहूर हुईं नेहा सिंह राठौड़ मुसीबत में फंस सकती हैं। उन्हें पुलिस ने नफरत फैलाने के आरोप में नोटिस जारी किया है। नेहा ने हाल ही में कानपुर अग्निकांड को लेकर निशाना साधते हुए ‘यूपी का बा सीजन-2’ रिलीज किया है, जिसके बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने 21 फरवरी को उन्हें नोटिस भेजा है।
दरअसल कानपुर के मडौली गांव में हुए अग्निकांड में जान गंवा चुकी मां और बेटी का जिक्र करते हुए नेहा ने ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद अकबरपुर के सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि नेहा के खिलाफ गानों के जरिए समाज में भेदभाव और नफरत फैला रही हैं। जिसको लेकर उनके खिलाफ ट्विटर पर और मौखिक शिकायतें मिल रही हैं।
नोटिस में पूछे गए कई सवाल
अब नेहा को तीन दिनों के अंदर अपनी सफाई देनी होगी। जानकारी के मुताबिक नेहा से पूछा गया है कि जहां-जहां ये गानें पोस्ट किए गए हैं, क्या उन प्लेटफॉर्म को वह खुद हैंडल करती हैं जो गीत उन्होंने गाए क्या उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी और ने उन्हें लिखकर दिए हैं। ये गीत उन्होंने किस आधार पर लिखे हैं?
आपको बता दें कि इस गाने कि शुरुआत मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी से हुई थी। उन्होंने गाया था,’मुंबई में का बा’। ये गाना चर्चा में आने के बाद लोकगायिका नेहा ने भी जवाब में गाना बना दिया। उन्होंने बिहार पर गाया था, ‘बिहार मे का बा’। इस गाने का भी जमकर विरोध हुआ था।
आपको बता दें कि 13 फरवरी को कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की आग में जलने से मौत हो गई। इसके बाद नेहा ने 1 मिनट 9 सेकेंड का ‘यूपी में का बा सीजन-2’ टाइटल के साथ एक गाना गाया। ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे लेकर नेहा विवादों में घिर गई हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि नेहा अपने किसी गीत को लेकर सुर्खियों में घिरी हों।