समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNationalNEWS

समस्तीपुर का लाल अमरजीत जयकर पहुंचा Indian Idol के मंच पर.., हिमेश रेशमिया ने दिया बड़ा ऑफर

‘दिल दे दिया है…जान तूझे देंगे…’ ये गाना इन दिनों काफी सुनाई दे रहा है. इस गाने को गाकर अचानक से चर्चा में आने वाले समस्तीपुर के सिंगर अमरजीत जयकर ने इसे गाया और जब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह आग की तरह फैल गया. अब अमरजीत को हिमेश रेशमिया ने अपने नए एलबम में मौका दिया है.

दरअसल अमरजीत का एक वीडियो शेयर कर सोनू सूद ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया था. उस एक वीडियो से अमरजीत को रातोंरात शोहरत हासिल हुई थी. जिसके बाद अमरजीत मुंबई भी आए थे. जहां उन्होंने सोनू सूद से मुलाकात भी की थी. अब अमरजीत इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे हैं. दरअसल सोनी ने एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अमरजीत जज विशाल और बाकी सभी लोगों के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं.

IMG 20220723 WA0098

new file page 0001 1

विशाल उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनकी आवाज सीधा दिल तक जाती है. इसके अलावा विशाल मंच पर खड़े होकर अमरजीत से कहते हैं कि उन्हें इंडियन आइडल के अगले सीजन के लिए इंवाइट किया जाता है. इतना ही नहीं विशाल आगे कहते हैं कि वह चाहते हैं अमरजीत उनके और शेखर के साथ दो-चार गाने गाए. ये बात सुनकर वहां मौदूद हर कोई हैरान रह जाता है. वहीं खुद अमरजीत को इस बात पर यकीन नहीं होता है.

1 840x760 1

IMG 20230109 WA0007

अपने इस लाइफ चेंजिंग मूमेंट को शेयर करते हुए अमरजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सोनू सूद सर आपकी वजह से देखिए क्या से क्या हो गया. लु यू सोनू सर और सोनू टीवी, टोनी कक्कड़ भईया. इसके अलावा उन्होंने विशाल और हिमेश के साथ काफी लोगों को टैग करते हुए थैंक कहा है.

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

हिमेश ने दिया एक और मौका

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया अक्सर नई प्रतिभाओं को सामने लाने की कोशिश करते हैं. इससे पहले वे रानू मंडल को सिंगिंग का मौका दे चुके हैं. अब उन्होंने अपने एलबम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ गाने का मौका अमरजीत को दिया है. हिमेश के लिए गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें अमरजीत अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं.

IMG 20221203 WA0074 01IMG 20230301 WA0084 01Post 193 scaled