समस्तीपुर :- बिहार विधान परिषद के 203वें सत्र के तीसरे और चौथे दिन की कार्रवाई में विधान परिषद डॉ. तरुण कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने एवं सभी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने की आवाज उठाई। अपने निवेदन में उन्होंने रेखांकित किया कि बाजार में महंगाई बढ़ रही है, यह कोई छिपी जानकारी नहीं है।
ऐसी बढ़ती हुई महंगाई के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों को अभी जो मानदेय मिल रहा है वह नाकाफी है। इससे पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के प्रति निराशा व्याप्त हो रहा है। इसलिए सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय वृद्धि पर पूरी संवेदनशीलता के साथ विचार कर यथाशीघ्र मानदेय वृद्धि करनी चाहिए।
इसके अलावा विधान परिषद ने पंचायत प्रतिनिधियों के स्वास्थ्य बीमा पर सरकार से निवेदन किया। कहा कि हमारे पंचायत प्रतिनिधि गर्मी, ठंडा, बरसात में दिन और रात काम करते हैं। इतने गंभीर कार्य करने में लगे इन प्रतिनिधियों का जब कभी स्वास्थ्य खराब हो जाता है, तो इनके लिए मुश्किल हालत खड़ी हो जाती है। यदि सरकार इन्हें स्वास्थ्य बीमा की जद में रखती है तो वह बेफिक्र होकर समुदाय विकास में अपनी महती भूमिका निभा सकेंगे। विदित हो कि तरुण कुमार ने चुनावी अभियान के दौरान ही प्रतिनिधियों से उनके हित के लिए प्रयास का वादा किया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…