यूपी के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। यहां रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगी डंपर में पीछे से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। सूचना पर डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे हैं।
डीएम ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार सवारों के शव भी बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए हैं। शव कार में फंस गए थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल मौके की जांच पड़ताल की जा रही है।
दिल्ली से बिहार लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का साढ़े तीन महीने का बेटा एहसान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। परिवार वाले उसे इलाज के लिए दिल्ली AIIMS लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद सभी लोग बेटे को लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से वापस घर बिहार के रोहतास जा रहे थे। रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एहसान ने दम तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद ही दोपहर करीब 12 बजे एक्सप्रेस वे KM-183 पर कार हादसे का शिकार हो गई।
मौके पर पांच लोगों की मौत
एक्सप्रेस वे पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था। एक्सप्रेस वे के किनारे ही डंपर खड़ी थी। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डंपर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 3 महिलाओं व दो पुरुषों की मौत मौके पर हुई है।
हादसे में मारे गए सभी सासाराम के रहने वाले
हादसे के मृतकों की पहचान एहसान की मां साइना खातून (37) पत्नी गुड्डू, भाई साहिल खान (19) पुत्र गुड्डू, नानी जमीला पत्नी जमाल, मामी रुखसार (31) पत्नी सलीम और ड्राइवर शाहरुख (25), निवासी गण सासाराम बिहार के रूप में हुई है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…